
कोलकाता। प: ब प्रदेश कांग्रेस द्वारा प्रेसीडेंसी कॉलेज के पास से रैली निकाली गई सभापति सुभांकर सरकार के नेतृत्व मै। सैकड़ों कार्यकर्ताओं द्वारा हाथो मै अमित शाह का पोस्टर लेकर उसके खिलाफ नारेबाजी की गई और इस्तीफा मांगा गया।सरकार ने कहा बाबा साहेब अंबेडकर जी का अपमान और नेता विपक्ष श्री राहुल गांधी जी पर फर्जी एफआईआर के खिलाफ कांग्रेस के बब्बर शेरों का इंकलाब अमित शाह के इस्तीफा देने तक जारी रहेगा।कार्यकर्ताओं द्वारा कॉलेज स्ट्रीट मोड़ पर 30 मिनट तक रोड अवरोध किया गया और अमित शाह का पुतला फूंका गया।पुलिस द्वारा शीर्ष नेतृत्व से बात करने पर अवरोध हटाया गया। मोके पर अमिताभ चक्रवर्ती,माया घोष, रासु दत्ता,आशुतोष चटर्जी,मानस सरकार उपस्थित थे।रैली मै प्रदीप प्रसाद,मोहन पांडे,पंकज सोनकर,अजमल खान,सुमन पाल,अकिब जहूर,मो:हुसैन,दीपक सिंह,प्रमोद पांडे,रजनी सिंह,विकाश यादव,मो:जुनैद,इंतिकाव अख्तर व अन्य कार्यकर्तागण उपस्थित थे।
