
रानीगंज/ रानीगंज के आठवीं क्लास के छात्र श्रेयांश गुप्ता शैक्षिक संस्थान यूसीएम एस की राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय परीक्षा में थर्ड रनर अप अवार्ड में विजेता घोषित हुए हैं यह कार्यक्रम दिल्ली में आयोजित हुआ था रानीगंज आते ही रानीगंज वासियों साथ उनका स्वागत किया। श्रेयांश गुप्ता ने बतलाया कि विभिन्न राज्यों से एवं विदेश से भी करीब 2000 से ज्यादा विद्यार्थी प्रतियोगिता में हिस्सा लेने पहुंचे थे। इससे पहले भी उन्हें कई अवार्ड मिल चुके हैं। उनके पिता प्रवीण गुप्ता मां प्रीति गुप्ता एवं दादी श्यामा गुप्ता काफी खुश है। श्रेयांश ने बतलाया कि आगे चलकर वह सिविल सर्विस की परीक्षा की तैयारी करेंगे वर्तमान समय में मंगलपुर एस के एस पब्लिक स्कूल के छात्र हैं। सुरक्षा संस्था की तरफ से भी प्रमाण पत्र देकर उनका सम्मान किया गया।
