कोलकाता । सामाजिक सरोकार की अपनी प्रतिबद्धता को आगे बढ़ाते हुए हावड़ा जिला पुलिस ने बेलूर थाना क्षेत्र में रक्तदान शिविर का आयोजन शुक्रवार को किया है। जिला पुलिस की ओर से जारी बयान में बताया गया है कि उत्सर्ग कार्यक्रम के तहत रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है। इसमें बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों ने हिस्सा लिया। पूरे कार्यक्रम के दौरान 60 यूनिट रक्त संग्रह किया गया है जिसे राजकीय अस्पताल को सौंपा गया है।
इसके अलावा “फिरे पावा” (खोया पाया) कार्यक्रम के तहत 30 लोगों के खोए हुए मोबाइल फोन वापस लौटाए गए हैं।
दरअसल मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने उत्सर्ग की शुरुआत हावड़ा के दुमुर्जुला स्टेडियम से की थी। कोरोना के समय शुरू हुए इस कार्यक्रम के तहत मुख्यमंत्री ने पुलिसकर्मियों से आगे आकर अधिक से अधिक रक्तदान की गुजारिश की थी ताकि कोरोना पीड़ितों के लिए रक्त की कमी ना हो। इसी के तहत राज्य भर में पुलिस कर्मियों द्वारा लगातार रक्तदान शिविरों का आयोजन किया जाता है। इसके अलावा राज्य में खो चुके मोबाइलों को लौटाने के लिए भी पुलिस खोया पाया अभियान के तहत मोबाइल मालिकों को उनका गुम हो चुका फोन खोज कर लौटाती है। इसी कड़ी में हावड़ा पुलिस ने शुक्रवार को कार्यक्रम का आयोजन किया है।