मनोज दुबे
सीनियर जर्नलिस्ट
विकसित भारत संकल्प की पूर्ति में यह मसौदे होंगे एक महत्वपूर्ण कदम साबित : सांसद दर्शन सिंह
नई दिल्ली संसदीय सौध में शिक्षा, महिला, बाल, युवा और खेल (ईडब्ल्यूसीवाईएंडएस) विभाग-संबंधित संसदीय स्थायी समिति की बैठक में नर्मदापुरम नरसिंहपुर लोकसभा सांसद दर्शन सिंह चौधरी सम्मिलित हुए। बैठक में विभिन्न मसौदा रिपोर्टों पर विचार किया गया। नई शिक्षा नीति के प्रभाव, समग्र शिक्षा अभियान, और स्वायत्त निकायों जैसे एनसीईआरटी, केंद्रीय विद्यालय संगठन (केवीएस), एवं नवोदय विद्यालय समिति (एनबीएस) की कार्यप्रणाली पर रहा। बैठक में स्कूल शिक्षा पर नई शिक्षा नीति (एनईपी) के प्रभावों और इसकी क्रियान्वयन प्रक्रिया पर विस्तार से चर्चा की गई। इसके अलावा, समग्र शिक्षा अभियान के अंतर्गत शिक्षा के सर्वांगीण विकास के लिए उठाए जा रहे कदम, स्वायत्त निकायों के कार्यप्रणाली का मूल्यांकन और इनके प्रभावी संचालन के सुझाव के साथ ही बजट आवंटन और योजनाओं का कार्य निष्पादन, शिक्षा मंत्रालय द्वारा संचालित योजनाओं की समीक्षा और इनके कार्यान्वयन में सामने आने वाली चुनौतियों तथा इनसे निपटने के उपाय जैसे विषयों पर भी विस्तार से चर्चा की गई।
