पचमढ़ी रोड फोरलेन का हुआ भूमि पूजन, 518.82 लाख की लागत से बनेगा मार्ग

मनोज दुबे
सीनियर जर्नलिस्ट

पिपरिया के विकास लिए किया जा रहा है निरंतर प्रयास : सांसद दर्शन सिंह चौधरी


पिपरिया नगरपालिका द्वारा पचमढ़ी रोड फोरलेन का भूमि पूजन कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। जो कि 518.82 लाख की लागत से बनेगा। आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में नर्मदापुरम नरसिंहपुर लोकसभा सांसद दर्शन सिंह चौधरी उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता क्षेत्रीय विधायक ठाकुर दास नागवंशी ने की कार्यक्रम में नगर पालिका अध्यक्ष नीना नवनीत नागपाल उपस्थित रहीं। कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए सांसद दर्शन सिंह चौधरी ने कहा की देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में केंद्र सरकार एवं डॉक्टर मोहन यादव जी के नेतृत्व में राज्य सरकार ने सभी वर्गों के उत्थान के लिए अनेक कल्याणकारी योजनाओं का संचालन किया जा रहा है। क्षेत्र के विकास कार्यों को आगे बढ़ाने के लिए विधायक जी और हम निरंतर प्रयास रत है। ट्रेनों का स्टॉपेज, रेलवे स्टेशनों के विकास कार्य, नवीन रेलवे लाइनों, हवाई अड्डा, पचमढ़ी व अनहोनी में पर्यटन के विकास सहित गरीब, मजदूर और किसानों तक केन्द्र और राज्य सरकार की लोक कल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से आत्मनिर्भर बनाने का प्रयास किया जा रहा है।

इस अवसर पर कार्यक्रम में पूर्व विधायक हरिशंकर जायसवाल नवनीत नागपाल नगर पालिका उपाध्यक्ष संतोष परते जनपद उपाध्यक्ष कुसुमलता पटेल सरिता बैस, अरुणा जोशी, नीतिराज सिंह पटेल, गोपालदास दुदानी राजा भैया, प्रशांत रघुवंशी, पलाश शुक्ला, पवन वालिया सहित भाजपा नेताओं व नपा के पार्षदों की उपस्थिति रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Open chat
1
Hello
Can we help you?