

कोलकाता । नागरिक स्वास्थ्य संघ ने संघ नेत्रालय में सेवा शिविर में 53 नागरिकों की आँख में मोतियाबिन्द का निःशुल्क आपरेशन किया । विधाननगर नगर निगम के एमएम आई सी राजेश चिड़ीमार, समाजसेवी राजेन्द्र जयसवाल एवम अतिथियों का स्वागत नागरिक स्वास्थ्य संघ के सचिव विकास चन्द चांडक, संघ नेत्रालय के सचिव आलोक दमानी, गोवर्धन मूंधड़ा, विकास जयसवाल, विजय बागड़ी, हरिप्रकाश सोनी, राजकुमार कोठारी एवम कार्यकर्ताओं ने किया । राजेश चिड़ीमार ने संघ के अध्यक्ष कुंज बिहारी अग्रवाल के मार्गदर्शन में संस्था की प्रगति के लिये शुभकामना देते हुए नेत्र चिकित्सा एवम् सेवा कार्यों की सराहना की । उन्होंने विद्यार्थियों के नेत्र परीक्षण, चश्मा वितरण की प्रेरणा देते हुए हर सम्भव सहयोग प्रदान करने का आश्वासन दिया । राजेन्द्र जयसवाल ने कहा संस्थाओं में सेवा कार्यों के लिये कार्यकर्ताओं को जोड़ना, सम्मान देना जरूरी है । सामाजिक संरचना के लिये समाज के प्रत्येक वर्ग को शिक्षा, चिकित्सा एवम् नागरिक सुविधा मिले, इस उद्देश्य से परोपकार की भावना से कार्य करना चाहिये । धन का सदुपयोग जरूरी है । सन 1955 से अब तक नागरिक स्वास्थ्य संघ ने अब तक 83 हजार से अधिक नागरिकों की आंख में मोतियाबिंद का ऑपरेशन कर नेत्र ज्योति प्रदान की है । आलोक दमानी ने संचालन एवम् विकास जयसवाल ने धन्यवाद ज्ञापन किया ।
