रानीगंज। रानीगंज के पंजाबी मोड़ पुलिस फाड़ी अंतर्गत मंगलपुर इलाके स्थित श्रीराम मल्टीकॉम टाटा स्टील डिपो के एक कर्मी बाबूसोल ग्राम के बसींदा ने अपने कंपनी के मैनेजर से त्रस्त होकर गला में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। इस घटनाक्रम को लेकर ग्रामीणों ने शव को लेकर फैक्ट्री डिपो के सामने पहुंचकर प्रदर्शन किया। आक्रोशित होकर मुआवजा की मांग करने लगे। इस आत्महत्या को लेकर मालिक का कहना है कि इस मामले में कंपनी के किसी कर्मी अधिकारी का कोई भूमिका नहीं है, लेकिन स्थानीय तृणमूल कांग्रेस के श्रमिक नेता निर्मल पाल ने कहा कि मामला हत्या का है। युवक को प्रताड़ना की गई थी। लज्जित होकर सदमा को बर्दाश्त ना कर आत्महत्या कर लिया। वहीं दूसरी ओर रानीगंज के पार्षद ज्योति सिंह, पंजाबी मोड पुलिस घटना की सूचना मिलते ही घटना स्थल पर पहुंचकर आक्रोशित लोगों को नियंत्रित किए। बैठक कर 8 लाख रूपये मुआवजा एवं 30,000 रुपये अंतिम संस्कार के लिए गोदाम के मालिकों ने दिया।