
रानीगंज: प्राथमिक स्वास्थ्य सेवाओं को सशक्त बनाने और आपातकालीन परिस्थितियों में त्वरित उपचार के महत्व को समझाने के लिए इंटरेक्टिव इमरजेंसी और ट्रॉमा केयर वर्कशॉप आयोजित हुई । उक्त बातें ऑर्थोपेडिक सर्जन डॉक्टर अंकित राय ने कही । यह कार्यशाला शुभदर्शिनी मल्टी-स्पेशलिटी हॉस्पिटल, रानीगंज कॉन्फ्रेंस हॉल, मैं आयोजित हुई ।
कार्यक्रम में पश्चिम बंगाल के विभिन्न क्षेत्रों से 200 से अधिक प्राथमिक स्वास्थ्य सेवा प्रदाताओं ने भाग लिया । अस्पताल के इमरजेंसी विभाग के हेड डॉक्टर सुनील चौधरी ने कहा कि वर्कशॉप का उद्देश्य इमरजेंसी और ट्रॉमा केयर में आधुनिक तकनीकों का उपयोग और आपातकालीन स्थितियों में तेज एवं सटीक उपचार प्रदान करने के लिए स्वास्थ्य कर्मियों को प्रशिक्षित करना है।
इस अवसर पर अस्पताल के शिशु रोग विशेषज्ञ डॉक्टर मीना सिंह, न्यूरो विशेषज्ञ डॉ बीएस नायडू, स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉक्टर सर्बानी मंडल , गैस्ट्रोलॉजी विशेषज्ञ डॉक्टर कफिल अहमद नवाब , एमडी चिकित्सक सुमंतो शिनहा ने कार्यशाला को संबोधित किया।
इस आयोजन में शुभदर्शिनी मल्टी-स्पेशलिटी हॉस्पिटल के सहायक प्रबंधक (मार्केटिंग और बिजनेस डेवलपमेंट) डॉ. बी. पासवान मुख्य भूमिका निभाएं। मार्केटिंग हेड अरुप नंदी ने भी कार्यशाला को संबोधित किया। अस्पताल के वाइस प्रेसिडेंट रोनी मुखर्जी ने कहा कि
कार्यक्रम का महत्व
कार्यशाला में इमरजेंसी और ट्रॉमा केयर से संबंधित उपयोगी जानकारियां साझा की गई। इसमें नई तकनीकों और त्वरित उपचार पद्धतियों पर चर्चा करते हुए, स्वास्थ्य सेवा प्रदाताओं को आपातकालीन परिस्थितियों में निर्णय लेने और कार्रवाई करने में दक्ष बनाने का प्रयास किया गया।
