रानीगंज/ कोलांचल की सुप्रसिद्ध संस्था श्री महावीर व्यायाम समिति की तरफ से आठवां एसएमबीएस टी 10 क्रिकेट टूर्नामेंट के आयोजन के लिए आक्शन समारोह का आयोजन किया गया। संस्था के अध्यक्ष कृष्ण कुमार तोदी ने कहा कि आईपीएल के तर्ज पर क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन होगा पूरे शहर के लोग क्रिकेट को देखने के लिए उत्साहित है देर रात तक क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन होगा इस वर्ष 6 टीम इस प्रतियोगिता में हिस्सा ले रही है जिसमें श्रीजी वॉरियर्स, श्री गोपाल सुपर 11, कृष्ण वॉरियर्स, एलआरबी लाइंस, झुनझुनवाला 11, बाजोरिया फाइटर टीम इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगे। महावीर व्यायाम समिति के मैदान में इस प्रतियोगिता का आयोजन होगा
। इस मौके पर कार्यक्रम के संयोजक डिंपल अग्रवाल ने बतलाया कि इस टूर्नामेंट को देखने के लिए सभी उत्साहित है चार एवं 5 जनवरी को इस प्रतियोगिता का आयोजन होगा इस प्रतियोगिता का काफी महत्व है दूर दराज क्षेत्र से भी संस्था के पुराने सदस्य इस प्रतियोगिता को देखने आएंगे परिवार सहित सभी लोग लुत्फ उठाएंगे। रात के समय पुरा स्टेडियम दुधिया रोशनी से जगमगा जाएगा। दर्शकों का उत्साह बढ़ाने के लिए म्यूजिकल की भी व्यवस्था रहेगी परिवार सहित लोग इस टूर्नामेंट में आनंद उठाएंगे। संस्था की तरफ से महासचिव निकुंज झुनझुनवाला, वरिष्ठ सदस्य रवि शंकर शर्मा, राजेश खेतान,राजीव बाजोरिया, अभिषेक झुनझुनवाला, प्रदीप बाजोरिया एवं सुनील खेतान इस टूर्नामेंट को सफल बनाने में अपना विशेष योगदान दे रहे हैं।