
कोलकाता । नागरिक स्वास्थ्य संघ के सचिव विकास चन्द चांडक की माताजी रमा देवी चांडक के स्वर्गवास पर सामाजिक कार्यकर्ताओं ने भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की है । स्वर्गीय गोकुल चन्द चांडक की धर्मपत्नी रमा देवी के स्वर्गवास पर समाजसेवी कुंज बिहारी अग्रवाल, विजय दमानी, चांद रतन लखानी, शंकर लाल सोमानी, इन्द्र कुमार डागा, वर्षा डागा, लक्ष्मी कुमार बियानी, कमल दमानी ने दुःख व्यक्त करते हुए भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी । संघश्री सभागार में आयोजित स्मृति सभा में नारायण दास गांधी, नरसिंह दास गांधी, विकास जयसवाल, महेश आचार्य, अविनाश गुप्ता, बिमल बालासिया, मधुसूदन सफ्फड़, केदार किशन मूंधड़ा, संजय सांगानेरिया, संजय मूंधड़ा एवं कार्यकर्ताओं ने दिवंगत आत्मा की शान्ति के लिये प्रार्थना की । प्रकाश चांडक, विकास चांडक, सुमन – विनोद दमानी, सीमा – श्याम सुन्दर डागा एवम् परिवार के सदस्य उपस्थित थे ।
