नितुरिया : पुरुलिया जिले के रघुनाथपुर ब्लॉक-1 के बेरो ग्राम पंचायत क्षेत्र के विभिन्न गांवों के लोगों ने शनिवार को क्षेत्र के वास्तविक योग्य लोगों को आवास योजना से वंचित कर, दिए जाने के विरोध में शनिवार को रघुनाथपुर ब्लॉक-1 के बीडीओ का घेराव कर विरोध प्रदर्शन किया।
उल्लेखनीय है कि बेरो ग्राम पंचायत की पहल से शनिवार को बेरो क्षेत्र के श्रीरामचंद्र आदर्श विद्यालय में ग्राम सभा बुलाई गई थी। बीडीओ रविशंकर गुप्ता जैसे ही ग्राम सभा में आये, आवास योजना से वंचित क्षेत्र के लोग उन्हें घेरकर आक्रोश जताने लगे।
लोगों का कहना था कि बेरो अंचल के वास्तविक पात्र लोगों को छोड़कर अधिकांश अपात्र लोगों को आवास योजनाओं की सूची में जगह दे दी गई है। इसकी शिकायत बीडीओ को कई बार प्रखंड कार्यालय में की गई, लेकिन बीडीओ शिकायत सुनना नहीं चाहे।
आरोप लगाया कि रघुनाथपुर ब्लॉक 1 के बीडीओ रविशंकर गुप्ता ने सर्वे कराना जरूरी नहीं समझा। जबकि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बीडीओ को गांव-गांव जाकर सर्वे करने का सख्त आदेश दिया था, ताकि वास्तविक पात्र लोगों को घर मिल सके। अब जब बीडीओ ग्राम सभा में आकर अपनी बात कहते हैं तो हम उनकी बात क्यों सुनें? हमारी एकमात्र मांग हमारा घर है। उचित जांच कर क्षेत्र के पात्र लोगों को आवास दिया जाए।
हालांकि, बेरो ग्राम पंचायत के प्रधान टीका बाउरी और ग्राम पंचायत के अन्य सदस्यों ने कहा कि आवास योजना से ग्राम पंचायत को कोई लेना-देना नहीं है। आवास योजना के पूरे मामले पर प्रखंड प्रशासन की नजर है। लेकिन हम चाहते हैं कि क्षेत्र के वास्तविक पात्र लोगों को ही आवास योजना के मकान मिलें।
