मीम नेता का मुख्यमंत्री पर हमला कोयला और जमीन के अवैध धंदे से जुड़े बड़े माफियाओं को छोड़ उनके प्यादों पर हो रही है कार्रवाई

आसनसोल। पश्चिम बंगाल आसनसोल रबिन्द्र भवन स्थित कॉफी हॉउस मे एक संवाददाता सम्मलेन का आयोजन कर पश्चिम बर्धमान जिला के आल इंडिया मजलिस इत्तेहादुल मुस्लिमीन के जिलाध्यक्ष दानिश अजीज ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बैनर्जी के आदेश पर जमीन और कोयले के धंधे पर अवैध रूप से चल रही पुलीसिया कार्रवाई व धंधे से जुड़े लोगों की गिरफ़्तारी के ऊपर कटाक्ष किया है, उन्होंने कहा है की पश्चिम बर्धमान के आसनसोल मे अवैध कोयला, पत्थर, बालू, जमीन और लोहे के धंधे से जिले के बड़े -बड़े माफिया जुड़े हुए हैं, जो माफिया एक सिण्डिकेट बनाकर इस अवैध धंधे के कारोबार को राज्य के कई जिलों मे फैलाकर जमकर चांदी काट रहे हैं, जिसको लेकर उन्होंने राज्य के गवर्णनर डॉक्टर सीवी आनंद बोस, पश्चिम बर्धमान के जिला शासक सहित केंद्र के गृह मंत्री को लिखित शिकायत की थी जिसमे इन अवैध धंधों से जुड़े लोगों के नाम भी लिखित तौर पर दीये थे, जिनमे धर्मेन्द्र सिंह उर्फ़ पप्पू सिंह, लोकेश सिंह, कांता प्रशाद, तारकेश्वर राय, सइयद इम्तियाज़, सेमसर हुसैन, जयदेव खां, बीरबहादुर सिंह, शेख सदरुद्दीन उर्फ़ सोदू, अलोक निरंजन, शेख दिलदार उर्फ़ दिल, सज्जाद खां उर्फ़ लटुआ, रंजीत सिंह उर्फ़ छोटू, राजेश बगड़िया का नाम था जिनके ऊपर कोई कार्रवाई नही हुई है, अब अचानक से मुख्यमंत्री ममता बैनर्जी के आदेश पर राज्य मे चल रहे अवैध कोयला और जमीन के धंधों से जुड़े लोगों पर कार्रवाई चल रही है, साथ ही इस कार्रवाई मे जो भी गिरफ़्तारियां हुई हैं उस गिरफ़्तारी मे बड़े माफियायों को छोड़ कर उनके प्यादों को गिरफ्तार किया गया है, यह दिखाने के लिये की वह राज्य मे चल रहे इलीगल एक्टिविटी पर शख्त कार्रवाई कर रही हैं और इन धंधों से जुड़े लोगों की गिरफ़्तारी भी कर रही है, पर यहाँ इस धंधे पर हो रही कार्रवाई और गिरफ़्तारियां महज एक छलावा है और दिखावा भी जिसको दिखाकर राज्य की जनता को भ्रमित करने का कार्य किया जा रहा है, दानिश ने राज्य की मुख्यमंत्री ही नही बल्कि केंद्र के गृह मंत्री अमित शाह से भी यह अपील की के वह जल्द से जल्द उनके द्वारा लिखित रूप से दीये गए माफियायों की भी गिरफ़्तारी करें अगर उनकी गिरफ़्तारी नही हुई तो राज्य मे यह धंधे बंद नही होंगे बल्कि और भी फले और फुलेंगे और ऐसे धंधों के खिलाफ उनकी पार्टी हमेशा आंदोलन करेगी, इस मौके पर पार्टी के नेता आतिफ मल्लिक, नदीम अख्तर, मोहमद मंसूर, सोहरत आलम, अधिवक्ता मेराज मुख्य रूप से उपस्थित थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Open chat
1
Hello
Can we help you?