
हुगली जिले के गुप्तिपिडा़ बाधागाछी में चार वर्ष के निखोज शिशु का बाथरूम मे शव बरामद होने से इलाके हड़कन मच गया। परिजनों के मुताबिक हर रोज की तरह कल शनिवार के दिन भी उनका बेटा स्वर्णनभ साहा पड़ोसी के घर खेलने निकला था काफी समय बीत जाने के बाद घर वाले ने खोजना चालू किया खबर ग्रामीणों में फैल गई इसके बाद ग्रामीणों ने भी खोजने का प्रयास किया घंटा खोजने के बाद ग्रामीणों ने परिजनों के साथ बलागड़ थाने में जाकर गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई घर वालों की शिकायत पर हुगली ग्रामीण बलागड़ थाने की भारी पुलिस बल पहुंची और बच्चे के तलाश जारी की खबर पाकर हुगली जिला ग्रामीण पुलिस के एडिशनल एसपी भी पहुंचे। बच्चे को खोजने के लिए स्कॉट गॉड बुलाया गया ड्रोन का सहायता लिया गया चौबीस घंटा खोजने के बाद भी स्वर्णनभ साहा का कोई सुराग नही मीला। इसी रहस्यमय के बीच आखिर कार आज सुबह चार वर्ष के स्वर्णनभ साहा का शव बाथरूम से बरामद हुआ। पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, हत्या के एंगल के साथ पुलिस जांच में जुट गई है
