आसनसोल (संवाददाता): शिल्पांचल के जाने माने कद्दावर नेता व तृणमूल कांग्रेस के राज्य सचिव वी शिवदासन उर्फ दासू को पश्चिम बंगाल राज्य के पशु संसाधन विकास विभाग में वाइस चेयरपर्सन नियुक्त किया गया।
इस संबंध में वी. शिवदासन उर्फ दासू ने कहा कि वह मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के प्रति आभारी हैं उन्होंने यह दायित्व दिया है। गौरतलब है कि वी. शिवदासन दासू तृणमूल कांग्रेस के पुराने नेताओं में से हैं।
तृणमूल नेता मनोज कुमार शर्मा ने हर्ष वक्त करते हुऐ कहा कि माननीय मुख्यमंत्री ने उन्हें जो अहम दायित्व दिया है दायित्व आसनसोल वासियों के साथ ही तृणमूल कार्यकर्ता में काफी खुशी है उन्होने कहा कि वाममोर्चा के शासनकाल में उन्होने शिल्पांचल में टीएमसी का झंडा बुलंद कर रखा था।
बराकर के जाने माने समाजसेवी व तृणमूल समर्थक अवध किशोर शर्मा ने हर्ष व्यक्त करते हुऐ कहा कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के द्वारा जो भी उन्हें कार्य दिया गया है वह उन सभी दायित्व पर खरे उतरे हैं इसलिए आज उन्हें एक बार फिर से एक और अहम दायित्व दिया गया है दायित्व दिए जाने से पूरे जिले में काफी खुशी का माहौल है उन्होने कहा कि संगठन के विभिन्न महत्वपूर्ण दायित्व निभा चुके है।उन्हें राज्य सरकार की ओर से यह दायित्व दिये जाने से समर्थकों में खुशी की लहर है।
आसनसोल नगर निगम वॉर्ड संख्या 68 के अध्यक्ष जितेंद्र तिवारी उर्फ जीतू ने हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि राज्य सचिव के साथ अब उन्हें सरकारी समिति में यह दायित्व मिलने पर क्षेत्र के सभी लोगों के बीच काफी खुशी है एवं कार्यकर्ताओं के द्वारा उन्हें लागतार बधाई दी जा रही है।