
कोलकाता 15 नवम्बर। कोलकाता के ऐतिहासिक शहीद मीनार में गुरु नानक देव जी के 555 वें प्रकाश पर्व पर भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें खास तौर से देश के अलग-अलग हिस्सों से सिख पंथ के विद्वान,कीर्तनी जत्थे पधारे और उन्होंने गुरु- यश की प्रस्तुति की। इस कार्यक्रम में शामिल थे – बलविंदर सिंह रंगीला,ज्ञानी सतनाम सिंह,बीबी दलेर कौर खालसा तथा अन्य।
गौरतलब है कि हर वर्ष की तरह इससे पूर्व के रविवार को गुरु नानक देव जी के ऐतिहासिक गुरुद्वारा बड़ा बाजार सिख संगत से गुरुद्वारा बाघमारी तक पंज प्यारों की अगुवाई में एक शानदार नगर कीर्तन निकाला गया।
शहीद मीनार में आयोजित कार्यक्रम के साथ कई संस्थाओं ने सेवा मूलक स्टाल लगा रखे थे मसलन मुफ्त मेडिकल कैम्प,दंत चेकअप, वगैरह,जिनमें शामिल थे- सिख फोरम, रामगढ़िया सेवा संघ, बलजीत रौल,गुरू नानक डेंटल कालेज,गंगा मिशन तथा अन्य।
इसके साथ ही पारंपरिक रूप से विस्तृत अंचल में लंगर की व्यवस्था थी, जिसमें सभी धर्मावलंबियों ने एक साथ भोजन ग्रहण किया।
