कुल्टी (संवाददाता): भीषण गर्मी में रक्त की कमी को देखते हुए गुरुवार की देर शाम कुल्टी के रविन्द्र कला केंद्र में कुल्टी महोत्सव कमेटी, कुल्टी मदद फाउंडेशन एवम कुल्टी मारवाड़ी महिला समिति के संजुक्त तत्वाधान में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया ।
रक्तदान शिविर का शुभारंभ कुल्टी मदद फाउंडेशन के चेयरमैन निरंजन अग्रवाल द्वारा रविन्द्र नाथ टैगोर के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया । आसनसोल जिला अस्पताल ब्लड बैंक एवम कुल्टी टाउन शोसल वेलफ़ेयर की देखरेख में रक्तदान शिविर में कुल 17 महिला एवम पुरुषों ने रक्तदान किया जिन्हें अतिथियो द्वारा प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया ।
इस अवसर पर अतिथियो में सेल रॉइट्स के सीईओ शुशांत भटाचार्य , महाप्रबंधक उज्जल मुखर्जी , समाजसेवी सह कुल्टी मदद फाउंडेशन के चेयरमैन निरंजन लाल अग्रवाल, उपाध्यक्ष डॉ ममता मिश्रा, महासचिव रवि शंकर चौबे, महिला प्रशिक्षण केंद्र कुल्टी की प्रोजेक्ट हेड रिंकू चौबे , बराकर सेंटर की प्रोजेक्ट हेड किरन प्रसाद, डिकॉजी स्कूल के प्रिंसिपल सुमन कुमार मिश्रा,कुल्टी महोत्सव की ओर से अरुणिमा राय,मृनमोई मुखर्जी, सोमनाथ मजूमदार, देब दुलाल बनर्जी, एवम कुल्टी शाखा मारवाड़ी महिला समिति की ओर से लक्ष्मी अग्रवाल, साक्षी पोद्दार,रीना अग्रवाल एवम कबिता सुद्राणीया,कुल्टी टाउन सोसल वेलफ़ेयर के सचिव तपन सरकार सहित क्षेत्र के गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे ।