रानीगंज/ पंजाबी मोड गुरुद्वारा में सिमरन कौर एवं गुरभेज सिंह के आनंद कारज सामारोह में आशीर्वाद देने पहुंचे रानीगंज के विधायक तापस बनर्जी। विधायक ने वर वधू को आशीर्वाद दिया। एवं कहा कि नई जिंदगी की शुरुआत गुरु ग्रंथ साहिब जी के प्रेरणा पर चलकर आगे का जीवन खुशहाली से व्यतीत हो यही मेरा आशीर्वाद है। इस अवसर पर कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।