अखिल भारतवर्षीय मारवाड़ी सम्मेलन का दीपावली प्रीति मिलन समारोह :  हमें अपने संस्कारों को अपनाना होगा: शिव कुमार लोहिया

हमें अपने संस्कारों को अपनाना होगा : शिव कुमार लोहिया

अखिल भारतवर्षीय मारवाड़ी सम्मेलन का दीपावली प्रीति मिलन बालीगंज स्थित हल्दीराम बैंक्वेट में आयोजित ​हुआ। सभी अतिथियों एवं सम्मेलन के पदाधिकारीयों द्वारा दीप प्रज्जवलन किया गया।

समारोह की अध्यक्षता करते हुए सम्मेलन के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री शिव कुमार लोहिया ने कहा कि हम हमारे संस्कार से दूर हो रहे है। भारतीय सभ्यता अध्यात्म की सभ्यता रहीं है एवं हम भोगवाद को अपना रहे हैं। वनवास के बाद श्री राम अयोध्या लौटे तब दीपावली मनाई गई थी। जिस दिन हमारे हृदय में राम का उदय हो जाएगा उसी दिन से हमारी दिवाली मनने लगेगी। हमारे वेदों में कहा गया है-तमसो मा ज्योतिर्गमय। हमारा जीवन अंधकार से प्रकाश की ओर यात्रा का जीवन है। दीपावली हमें बुद्ध का वह संदेश याद दिलाती है जिसमें उन्होंने कहा था आप्प दीपो भव। गीता मे भी कहा गया है- उद्धरेण आत्मनं आत्णानाम। आपको अपना उद्धार स्वयं करना होगा हमें अपने आत्मा का दीपक प्रज्वलित करना होगा। हमें अपना आत्म बल एवं आत्मभिमान को जागृत करके अपना उत्थान करना होगा अगर हम सब मिलकर अपना उत्थान करेंगे तो समाज की सारी समस्याएं ऐसे ही हल हो जाएगी।

उद्घाटनकर्ता एवं जी राजस्थान व जी 24 घंटा के चैनल हेड श्री आशीष दवे ने सबसे पहले राजस्थान की मिट्टी से जुड़े सभी भाई—बहनों का धन्यवाद करते हुए कहा कि आज सोशल मीडिया के इस दौर में आशंका हैं कि तेजी से फैलते इस प्रवाह में हमारी यूवा पीढ़ी हमारी सभ्यता एवं संस्कृति की परंपरा को कैसे और कितना निभा पाएगी। इसलिए जी मीडिया ग्रुप की तरफ से और आप सब लोगो के सहयोग से जी राजस्थान चैनल पर ‘माटी करे पुकार’ नामक एक कार्यक्रम शुरु करने की घोषणा करता हूँ, और आपसे सुझाव की उम्मीद करता हूँ।

प्रधान अतिथि एवं सुप्रसिद्ध उद्योगपति एवं समाजसेवी श्री सुभाष अग्रवाल ने अपने सारगर्भित वक्तव्य में मारवाड़ी समाज की अवदान के विषय में चर्चा की उन्होंने कहा कि मारवाड़ी जहां भी जाते हैं एवं मारवाड़ी जहां भी रहते हैं वहां पर अपनी ईमानदारी निष्ठा लगन एवं मेहनत से उन्नति करते हैं एवं पूरे समाज को अपना योगदान देते हैं।

प्रधान वक्ता एवं विनोबा भावे विश्वविद्यालय के प्रो.डॉ. पवन पोद्दार ने मारवाड़ी भाषा में अपना भाषण देते हुए कहा कि समाज के सामने अनेक समस्याएं हैं। उन्होंने वृद्धो का सम्मान, गांव देहात में लड़कियों की शादी की समस्या आदि विषयों पर अपना विचार व्यक्त किया और वर्तमान शिक्षा प्रणाली पर उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि शिक्षा अब व्यापार बन गया है। शिक्षा का अर्थ होता है कि हम अपना ज्ञान अर्जित करें लेकिन आज हमें सिर्फ शिक्षा के नाम पर जानकारियां दी जा रही हैं। उन्होंने आवाहन किया कि समाज की समस्याओं को समाधान करने के लिए सभी अपना रोल निभाएं।

विशिष्ट अतिथि एवं 5 बार केटलबेल चैम्पियनशिप की विश्व विजेता, टेड उक्स स्पीकर सुश्री सीए शिवानी साह ने कहा कि मुझे अपने मारवाड़ी होने पर गर्व है। अपने बच्चो को हमारे संस्कार एवं संस्कृति से अवगत कराने के विषय मे सजग रहती हूँ। पांच बार विश्व विजेता बनने की अपनी यात्रा पर भी प्रकाश डाला।

कार्यक्रम के शुरुआत में श्रीमती सुनिता लोहिया एवं उनकी टीम ने गणेश वंदना एवं स्वागत गीत प्रस्तुत किया एवं साथ ही रामायण गाथा के उपर बहुत ही सुंदर तरीके से नृत्य के माध्यम से चरितार्थ किया। समारोह में विशिष्ट अतिथियों की श्रंखला में भारतीय इंजीनियरिंग निर्यात संवर्धन परिषद (ईईपीसी) के चेयरमैन श्री अरुण गाड़ोदिया, जैन अंतरराष्ट्रीय व्यापार संगठन (जेआईटीओ) के अध्यक्ष श्री धर्मेंद्र जैन, कलकत्ता चैंबर आफ कामर्स के अध्यक्ष श्री हरि शंकर हलवासिया एवं मर्चेंट चेंबर आफ कामर्स के अध्यक्ष श्री अमित सरावगी जी का सम्मान किया गया। सम्मेलन के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्षगण पद्मश्री प्रह्लाद राय अगरवाला, श्री संतोष सराफ, पूर्व राष्ट्रीय महामंत्री श्री भानीराम सुरेका, निवर्तमान राष्ट्रीय महामंत्री श्री संजय हरलालका जी का भी सम्मान किया गया।

राष्ट्रीय संयुक्त मंत्री द्वय श्री संजय गोयनका एवं पवन कुमार जालान, पूर्व राष्ट्रीय संयुक्तमंत्री श्री गोपाल अग्रवाल, पूर्व राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष श्री दामोदर बिदावतका,श्री शिव रतन अग्रवाल (फोगला), श्री अरुण मल्लावत, श्री संदीप सेक्सरिया, श्री सज्जन बेरिवाल, श्री पवन कुमार बंसल, श्री विश्वनाथ भुवालका, श्री राजेश ककरानियाँ, श्री पियुष क्याल एवं श्रीमती सुनिता लोहिया ने सभी अतिथियों, पदाधिकारियों एवं पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्षों एवं पूर्व राष्ट्रीय महामंत्रीयों का स्वागत बूके, दुपट्टा, पगड़ी, शॉल एवं मेमेंटो देकर किया।

राष्ट्रीय महामंत्री श्री कैलाशपति तोदी, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष श्री केदार नाथ गुप्ता, एवं राष्ट्रीय स्थायी समिति के सदस्य श्री राजेश ककरानियाँ ने अतिथियों का परिचय दिया।

कार्यक्रम का सफल संचालन राष्ट्रीय महामंत्री कैलाशपति तोदी ने किया। सम्मेलन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री दिनेश जैन ने कार्यक्रम के पश्चात धन्यवाद ज्ञापन दिया।

इस मौके पर, फाइनेंस उपसमिति के चेयरमैन श्री आत्माराम सोंथलिया, सर्वश्री दीनदयाल धनानिया, शंकरलाल कारीवाल, जुगल किशोर जाजोदिया, राजेंद्र खंडेलवाल, राधा किशन सफ्फड़, संदीप सेक्सरिया,अनिल मलावत, नंदलाल सिंघानिया, बंशीधर शर्मा, सी एस शारदा, शिव कुमार बागला, डॉ. संवर धनानिया, श्यामलाल डोकानिया प्रदीप जिवराजका, राजेश सोंथलिया, विक्की सिकरीया, सहित समाज के अनेक बंधु—बांधव, सामाजिक कार्यकर्ता एवं समाज के काफी संख्या में गणमान्य लोग उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Open chat
1
Hello
Can we help you?