
बराकर।झारखंड में शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने को लेकर वरीय पुलिस अधीक्षक पी जनार्दन के निर्देशानुसार पश्चिम बंगाल एवं झारखंड बॉर्डर मैथन बॉर्डर पर सघन वाहन जांच अभियान लगातार जारी है, जिसे देखते हुए छोटे बड़े दो पहिया व चार पहिया वाहनों की जांच की जा रही है।वही बराकर चिरकुंडा चेकपोस्ट पर वाहन जांच के दौरान बुधवार को दो वाहनों से कुल चार लाख चार हजार रुपये बरामद किया गया है।वही कार संख्या डबलू 24 बीजी 1975 नंबर की कार की जांच की गई जिसमें कार से साढ़े तीन लाख व बाइक से 54 हजार रुपए बरामद हुआ। जब्त किया गया पैसा संजीव सिंह का बताया जा रहा है। जो कोलकाता से धनबाद जा रहा था वह कोयला कारोबारी है और दूसरा तन्मय पाल जो बराकर रामनगर का है। वह चिरकुंडा आया था बजाज आईलेंस में पैसा जमा करने। इस तरह चिरकुंडा चेक पोस्ट में जांच के दौरान कुल 4 लाख चार हजार रुपये बरामद किया गया है। चिरकुंडा पुलिस जांच में जुट गयी है।
