
सांकतोड़िया।नितुरिया ब्लॉक प्राणी संपद विकास विभाग के तत्वावधान में मंगलवार को नितुरिया ब्लॉक परिसर में आयोजित कार्यक्रम के तहत साढ़े चार हजार मुर्गी के बच्चे जनार्दनडीह ग्राम पंचायत अंतर्गत साढ़े चार सौ महिला पुरुषों को पालन करने के लिए दिया गया। यह कार्यक्रम नितुरिया विएलडीओ के उद्योग से प्रदान किया गया।
कार्यक्रम में नितुरिया के बीएलडीओ, नितुरिया पंचायत समिति के अध्यक्ष शांतिभूषण प्रसाद यादव, नितुरिया पंचायत समिति के उपाध्यक्ष सुभाष चंद्र बाउरी, नितुरिया पंचायत समिति के सदस्य अनिल प्रमाणिक सहित ग्रामीण उपस्थित थे।
जानकारी के अनुसार प्रयास के तहत पुरुषों तथा स्वनिर्भर महिला गोष्ठी की महिलाओं को 10-10 करके मुर्गी के बच्चे पालन करने के लिए दिये गए हैं। शांतिभूषण प्रसाद यादव ने कहा कि स्वनिर्भर महिलाओं का सहयोग लेकर ही हमने यह काम किया है। उन्होंने उम्मीद जताई कि इनकी मदद से वे स्वनिर्भर होने का प्रयास करेंगी। उन्होंने कहा कि हमे खुशी है कि इन महिलाओं की अगर सहायता हो सके तो हम आनंदित होंगे।
