
पुरुलिया : पश्चिम बंगाल सरकार के सूचना एवं संस्कृति विभाग तथा पुरुलिया जिला प्रशासन के सहयोग से मानभूम विक्टोरिया इंस्टीट्यूशन मैदान में रविवार को बांग्ला गौरव कार्यक्रम की शुरुआत की गई। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से मेला, प्रदर्शनी तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया था।
उद्घाटन के समय मानभूम विक्टोरिया इंस्टीट्यूशन परिसर पुरुलिया जिले के छउ नृत्य, झुमुर, संथाली नृत्य सहित विभिन्न लोक संस्कृति शैलियों के कलाकारों की मनमोहक सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से मंत्रमुग्ध हो गया। इस आयोजन का शुरुआती चरण अपनी खासियत के लिए जाना जाता है। दुर्गा पूजा कार्निवल के दौरान विभिन्न क्षेत्रों में मुकाबला (गीतों) शुरू हो गया। इसलिए इस बार उस विवाद से बचने के लिए जिले के सभी स्तर के तृणमूल नेताओं और कार्यकर्ताओं को आमंत्रित किया गया था। चूंकि उनमें से कई सरकारी पदों पर नहीं हैं, इसलिए उन्हें पूर्व उपाधियों के साथ विशेष रूप से आमंत्रित किया जाता है। समारोह की शुरुआत पश्चिमांचल विकास मंत्री संध्या रानी टुडू, पुरुलिया जिला परिषद संभाधिपति निवेदिता महतो, अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी साधारण आदित्य विक्रम मोहन हिरानी,पूर्व मंत्री शांतिराम महतो, सूचना एवं संस्कृति विभाग सिद्धार्थ चक्रवर्ती,
जिला परिषद अधिकारी गण, नगर पालिका चेयरमैन नवेंदु महाली सहित नगर पालिका के पार्षदों द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। उपस्थित अतिथियों में से प्रत्येक ने बांग्ला गौरव समारोह के विवरण पर विस्तृत रूप से चर्चा की। यह तीन दिवसीय कार्यक्रम में विभिन्न जिलों के लोक कलाकारों द्वारा आकर्षक सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ की जाएंगी।
