रानीगंज (संवाददाता): अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन रानीगंज शाखा की तरफ से निर्मल हृदय नाम के शेल्टर होम मे जाकर राशन का सामान और कपड़े इत्यादि दिए गए। संस्था की अध्यक्ष आशा टोडानी ने कहा कि शेल्टर होम में असहाय बेघर विकलांग और मानसिक रूप से पीड़ित व्यक्ति को रखा गया है।वहां करीब डेढ़ सौ लोग रहते हैं। हमारा निरंतर यह प्रयास रहता है कि हम इस तरह के जरूरतमंद लोगों की मदद में हमेशा उनका साथ दें। संस्था की सभी महिलाएं इस कार्य में आगे रहती हैं ।इस तरह की लाचार व्यक्तियों की मदद करके हमारे दिलों को बहुत सुकून मिलता है। समिति के मेंबर के सहयोग से कल यह कार्य बहुत ही अच्छी तरह से संपन्न हुआ । सभी मेंबर्स में मानो एक उत्साह से आ गया था।