नेपाल में ग्लोबल एक्सीलेंस अवार्ड से विभूषित हुए संजय सिन्हा,भारत का किया प्रतिनिधित्व
काठमांडू (नेपाल): ‘ नेपाल में मुझे जो प्यार और सम्मान मिला,इसके लिए मैं नेपालवासियों के प्रति आभार व्यक्त करना चाहता हूं।पहली बार नेपाल आया हूं मगर ऐसा लग रहा है जैसे मैं यहीं का हूं।ये भारत और नेपाल की संस्कृति में समानता का कमाल है।’ ये कहना है भारत के मीडिया पर्सनैलिटी और सोशल एक्टिविस्ट संजय सिन्हा का।काठमांडू में आयोजित ग्लोबल एक्सीलेंस अवार्ड समारोह में बतौर विशेष अतिथि संबोधित करते हुए उन्होंने आगे कहा कि ‘ यह सम्मान पाकर मैं अभिभूत हूं और मेरी जिम्मेदारियां और बढ़ गई हैं,जिनका निर्वहन करने की मैं पूरी कोशिश करूंगा। ‘ इसके बाद तालियों की गड़गड़ाहट गूंजती रही।ज्ञात हो कि बहुमुखी प्रतिभा के धनी संजय सिन्हा को नेपाल के काठमांडू में ग्लोबल एक्सीलेंस अवार्ड 2024 से विभूषित किया गया। नेपाल के काठमांडू में एबीएन एंड नेपाल कल्चर एंड फिल्म सेंटर की ओर से ग्लोबल एक्सीलेंस अवार्ड 2024 समारोह का आयोजन किया गया।इस समारोह में मॉरीशस,पाकिस्तान,सूरीनाम आदि देशों की विभूतियां उपस्थित रहीं और उन्हें सम्मानित भी किया गया।मीडिया पर्सनैलिटी और इंटरनेशनल इक्विटेबल ह्यूमन राइट्स सोशल काउंसिल के चेयरमैन संजय सिन्हा ने भारत का प्रतिनिधित्व किया और उन्हें बहुमुखी प्रतिभा के तौर पर उल्लेखनीय कार्य करने हेतु ग्लोबल एक्सीलेंस अवार्ड से नवाजा गया।गौरतलब है कि संजय सिन्हा लंबे समय से पत्रकारिता के साथ साथ बतौर अभिनेता और सोशल एक्टिविस्ट उल्लेखनीय कार्य कर रहे हैं।उन्हें अब तक कई राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय सम्मान प्राप्त हो चुका है।अब उन्हें नेपाल में ग्लोबल एक्सीलेंस अवार्ड से विभूषित किया गया है। मीडिया से बात करते हुए श्री सिन्हा ने कहा कि सम्मान पाने के बाद जिम्मेदारियां और बढ़ जाती हैं।मैं कोशिश करूंगा कि भारत – नेपाल और समाज के प्रति हमेशा ईमानदार रहूं।गौरतलब है कि इस समारोह में नेपाल के कल्चर,टूरिज्म और फाइनेंस मंत्री बिमल ठाकुरी,पूर्व सांसद बिमल पहाड़ी,नेपाल,पुलिस विभाग के आईजीपी सर्वेंद्र खनाल सहित अन्य हस्तियां उपस्थित रहीं।आयोजक टीम के सदस्य अमोल भगत और संतोष सुबेदी ने धन्यवाद ज्ञापन किया।