कोलकाता । पश्चिम बंगाल की वयोवृद्ध अभिनेत्री माधवी मुखर्जी आखिरकार स्वस्थ होकर घर लौट गई हैं। बुधवार को उन्हें वुडलैंड अस्पताल से छुट्टी मिली है। गत 29 अप्रैल को कमजोरी के साथ-साथ एनीमिया और अनियंत्रित मधुमेह की समस्या के साथ उन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया था। बीच में उनकी सेहत बिगड़ने भी लगी थी लेकिन चिकित्सा का लाभ हुआ औरस्वस्थ होकर घर लौट गई हैं। सत्यजीत रे की फिल्म चारु लता में चारु नाम की गृहणी का किरदार निभाने वाली माधवी मुखर्जी ने अपने शानदार अभिनय के जरिए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी विशेष पहचान बनाई है। बुधवार को अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद वुडलैंड अस्पताल की ओर से उनकी सेहत के संबंध में एक बयान जारी किया गया है जिसमें कहा गया है कि उम्र जनित कुछ थोड़ी बहुत समस्याएं हैं। उन्हें फिलहाल आराम करने को कहा गया है।