
कोलकाता, 14 अक्तूबर (शंकर जालान)। मध्य कोलकाता के ताराचंद दत्त स्ट्रीट में रविवार को काली पूजा की सफलता व संपन्नता के उद्देश्य से भूमि व खूंटी पूजा की गई। ताराचंद दत्त स्ट्रीट स्टुडेंट वेलफेयर एसोसिएशन के बैनर तले आयोजित होने वाली काली पूजा का अबकी 55वां है। वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष कमल लखोटिया ने बताया कि बीते कुछ सालों के दौरान ताराचंद दत्त स्ट्रीट की काली पूजा ने अच्छी ख्याति अर्जित की है। वेलफेयर एसोसिएशन के कार्यकारी अध्यक्ष अनिल शर्मा व प्रधान सचिव सुरेश लखोटिया ने विधि पूर्वक पूजा संपन्न करवाई। इस मौके पर पूर्व विधायक संजय बक्सी, समाजसेवी राजकुमार शर्मा व रमेश लखोटिया के अलावा परवेज इकबाल, अली ताज, विक्रांत सिंह, जय गोविंद इंदौरिया, साहिद भाई, दुलाल मोइत्रा, राजगिरी सिंह व दीपक शाह समेत कई जाने-माने लोग बतौर अतिथि उपस्थित थे। वेलफेयर एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष शंभूनाथ मिश्रा ने एक प्रेस विज्ञप्ति में यह जानकारी देते हुए बताया कि कार्यक्रम को सफल बनाने में अनिल सिंह, सज्जन शर्मा, पवन शर्मा, जगत शेखानी, कन्हैया यादव, बबलु शर्मा, प्रभात तिवारी, विजय सिंह, हीरा शर्मा, शशि शर्मा, सोनू शर्मा, पप्पू शम्सी, रामेश्वर सिंह व कलाकार शैट्टी ने सक्रिय भूमिका निभाई।
