
जामुड़िया। जामुड़िया कोयलांचल क्षेत्र में दुर्गापूजा पंडाल के उद्घाटन के साथ ही पंडालों में दर्शनार्थियों की भीड़ उमड़ना शुरू हो गया है।बेलबाद कोलियरी सार्वजनिक दुर्गापूजा का उद्घाटन मंगलवार शाम को ईसीएल के डायरेक्टर टेक्निकल(डीटी) नीलाद्री राय तथा उनकी धर्मपत्नी द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया।उद्घाटन समारोह के दौरान विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।इस दौरान ईसीएल कुनुस्तोडिया एरिया के महाप्रबंधक एससी मित्रा,परसिया ग्रुप ऑफ माइंस के एजेंट मधुसूदन सिंह,बेलबाद कोलियरी मैनेजर बीटी बनर्जी,सेफ्टी ऑफिसर जयशंकर सिंह आदि मौजूद थे।परसिया जनकल्याण समिति सार्वजनिक दुर्गापूजा का उद्घाटन मंगलवार शाम को जामुड़िया के विधायक हरेराम सिंह द्वारा दीप प्रज्वलित कर तथा फीता काटकर किया गया।वही उद्घाटन समारोह के दौरान पूजा कमिटी के अध्यक्ष सह परसिया कोलियरी एजेंट मधुसूदन सिंह,सचिव सतेंद्र सिंह,आकाश बाउरी,प्रबीर मंडल आदि सहित काफी संख्या में लोग मौजूद थे।परसिया जनकल्याण समिति द्वारा आदिवासी संस्कृति को दर्शाता पंडाल लोगों के मुख्य आकर्षण का केंद्र बना हुआ है।
