
कोलकाता, ७ अक्टूबर, सोमवार मध्य कोलकाता के सुविख्यात मोहम्मद अली पार्क के दुर्गा पूजा महोत्सव में प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी सोसायटी बेनिफिट सर्किल द्वारा निःशुल्क प्राथमिक चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। ज्ञात रहे की यूथ एसोसिएशन द्वारा मोहम्मद अली पार्क में हर वर्ष दुर्गा पूजा का वृहत आयोजन किया जाता है जो पूरे बंगाल में काफी प्रसिद्ध है। इसी दुर्गा पूजा उत्सव में कोलकाता की ६६ वर्षों से सामाजिक एवं चिकित्सा छेत्र में सेवारत सोसायटी बेनिफिट सर्कल पिछले कई दशकों से चिकित्सा शिविर लगाते आई है। इस वर्ष यह शिविर सोमवार, ७ अक्टूबर से अगले सोमवार , १४ अक्टूबर तक चलेगी। संस्था के अध्यक्ष पवन बंसल के नेतृत्व में शिविर का यथोचित आयोजन किया गया। इस शिविर का उद्घाटन समाजसेवी एवं उद्योगपति प्रदीप रुइया जी के द्वारा किया गया। संस्था के अध्यक्ष पवन बंसल के साथ प्रधान सचिव आदित्य विक्रम तुलस्यान, यूथ एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रमोद चांडक, सचिव सुरेन्द्र शर्मा, बिमल झुनझुनवाला, प्रेम चंद अग्रवाल, पूरब रुइया, अशोक ओझा, संजय अग्रवाल ( नीम का थाना ), नितिन चांडक, बिनोद अग्रवाल, अनु मिश्रा, अरुण झुनझुनवाला, सुशील जोशी आदि की उपस्थिति में शिविर का प्रारंभ हुआ. मेडिकल टीम मे कौशिक साहू, अंजलि प्रधान आदि की मुख्य भूमिका है। यह शिविर ८ दिवस तक लगातार दिन-रात अनवरत चलेगी। मध्य कोलकाता में तीन किलोमीटर के दायरे में ८-१० विशिष्ट दुर्गा पूजा पंडाल आयोजित की जाती है अतः यह छेत्र काफी व्यस्त हो जाता है श्रद्धालुओं एवं दर्शनार्थियों की भीड़ होने के कारण। ऐसे में प्राथमिक चिकित्सा शिविर अति उपयोगी एवं प्रभावशाली रहती है, इसमें हजारों दर्शनार्थी चिकित्सा सेवा का लाभ उठाते हैं। बासुदेव कुटुम्बकम और सेवा परमोः धर्मः के मंत्रों को अपना ध्येय मानते हुवे संस्था सेवा कार्यों में अग्रसर होते जा रही है। यह सभी जानकारी संस्था के प्रधान सचिव आदित्य विक्रम तुलस्यान ने दी।
