
आसनसोल । आसनसोल उत्तर विधानसभा से विधायक एवं राज्य के कानून सह श्रम मंत्री मलय घटक को पार्टी में महत्वपूर्ण जिम्मेदारी मिली है। जिसको लेकर समर्थकों मे ख़ुशी की लहर है। मंत्री मलय घटक को असम में तृणमूल कांग्रेस प्रदेश प्रभारी नियुक्त किया गया है। रविवार को तृणमूल कांग्रेस के अधिकारी के एक्स हैंडल पर इसकी जानकारी दी गई। तृणमूल कांग्रेस के एक्स हैंडल पर लिखा गया कि मुख्यमंत्री सह तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ममता बनर्जी के मार्गदर्शन में तृणमूल कांग्रेस की असम इकाई के लिए मंत्री मलय घटक को राज्य प्रभारी नियुक्त किया गया है। यह नियुक्ति तत्काल प्रभाव से लागू होगी। मंत्री मलय घटक को असम के तृणमूल कांग्रेस का प्रदेश प्रभारी बनाए जाने को लेकर पूरे आसनसोल शिल्पांचल में उनके समर्थकों के बीच खुशी की लहर दौड़ पड़ी।
