
पुरूलिया : कुशल पल्ली ग्रुप के तत्ववधान में दुर्गा पूजा के अवसर पर पुरूलिया अयोध्या पहाड़ स्थित रिसोर्ट परिसर में एक कार्यक्रम के तहत लगभग 500 ग्रामीणों के बीच नए वस्त्र वितरण किया गया।
जानकारी के अनुसार दुर्गापूजा के अवसर पर अयोध्या पहाड़ स्थित दर्जनों गांव के लगभग 500 से अधिक छोटे-छोटे बच्चों तथा पुरुषों और महिलाओं के बीच साड़ी, धोती और शर्ट-पैंट आदि वितरण किया गया। मौके पर उद्योगपति नरेश अग्रवाल व उनके पत्नी तथा पुत्र कुशल अग्रवाल सहित अन्य लोग उपस्थित रहे। मौके पर पुरूलिया अयोध्या पहाड़ स्थित रिसोर्ट होटल में ग्रामीणों के बीच वस्त्र वितरण करते उद्योगपति नरेश अग्रवाल ने अपने सम्बोधन में कहा कि बंगाल में दुर्गापूजा का विशेष महत्व है। इस लिए जरूरतमंदों के बीच वस्त्र वितरण किया गया है।ताकि गरीब जरूरतमंदों में इस खुशनुमा माहौल में उनके चेहरों पर मायूसी ना झलके।
