
आसनसोल:पश्चिम बंगाल के उद्योगपति, समाजसेवी व मैथन एलॉयज़ लिमिटेड के सीएमडी, सुभाष अग्रवाला ने एक भेट वार्ता में बताया की हमारी कंपनी मैथन अलॉयज लिमिटेड द्वारा वित्त पोषित एक नया स्कूल भवन, सरकारी स्कूल जिसका नाम हायर सेकेंडरी स्कूल, कांचीपुरम, तमिल नाडु में बन रहा है । यहाँ आर्थिक रूप से पिछड़े बच्चे उच्च शिक्षा प्राप्त कर सकेंगे। सुभाष अग्रवाला ने कहा कि किसी देश और समाज को आगे बढ़ाने के लिए शिक्षा जरूरी है इसलिए हमारे परिवार ने शिक्षा के महत्व को समझते हुए 1941 में बराकर स्थित श्री मारवाड़ी विद्यालय बनाने में सहयोग किया । 1956 में बराकर अस्पताल बनवाया । दोनों को चलाया फिर सरकार को दे दिया गया | इसी प्रकार राजस्थान में भी स्कूल का निर्माण कर चलाया गया, जिसे बाद में राज्य सरकार को दे दिया गया । अग्रवाला ने कहा कि उनके मन में आया कि यह सब उनके पूज्य पिताजी एवं दादाजी ने किया था पर उन्होंने जो किया उसी को ध्यान में रखते हुए वह श्री श्री रविशंकर विद्यामंदिर के साथ जुड़े और श्री श्री अकैडमी का प्रारंभ किया गया | यहाँ संस्कार के साथ शिक्षा दी जाती है | अग्रवाला ने कहा कि हमारी कंपनी समय समय पर अनेक तरह के सेवा कार्य करती है।
