
कोलकाता । लिथुआनिया से पधारे अनन्त बोध चैतन्य महाराज ने सत्संग भवन में कहा भारत की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए हिन्दू राष्ट्र निर्माण की दिशा में शंकराचार्य निश्चलानंद सरस्वती महाराज के निरन्तर प्रयास की भारत के सन्त – महात्मा सराहना करते हैं । उन्होंने कहा नेपाल एक हिन्दू राष्ट्र था लेकिन अंतरराष्ट्रीय षड्यंत्र के कारण वर्तमान में विश्व में एक भी हिन्दू राष्ट्र नहीं है । भौगोलिक दृष्टि से चीन, पाकिस्तान, बांग्लादेश, लंका एवम पड़ोसी राष्ट्रों से मैत्री सम्बंध कायम रखते हुए सनातन हिन्दू संस्कृति को अपनाना जरूरी है । स्वामी अनन्त बोध चैतन्य महाराज ने कहा भारत में संविधान प्रदत्त अधिकारों को ध्यान में रखते हुए अन्य धर्मावलंबी, अल्पसंख्यक के साथ परस्पर सद्भावना से देश में शान्ति व्यवस्था कायम रहती है । भारत में बहुसंख्यक हिंदुओं के हित को ध्यान में रखते हुए भारत हिन्दू राष्ट्र की परिकल्पना साकार होगी, ऐसी शुभकामना है । स्वामी संजयानंद ब्रह्मचारी, मुकेश शर्मा, राजेन्द्र कुमार सोनी, अश्विनी मिश्रा एवम श्रद्धालु भक्त उपस्थित थे ।
