
कुल्टी : आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट के कुल्टी थाना की ओर से रविवार को कुल्टी क्लब में कुल्टी क्षेत्र के सभी पूजा कमिटी एवं अखाड़ा कमिटियों को लेकर एक मिलन उत्सव का आयोजन किया गया। जिसमे क्षेत्र के सभी पूजा कमिटियों के साथ एसीपी कुल्टी पी जावेद, कुल्टी थाना प्रभारी कृष्णेन्दू दत्त, नियामतपुर फांड़ी प्रभारी अखिल मुखर्जी, संकतोड़िया फांड़ी प्रभारी दिव्येन्दु मुखर्जी, बराकर फांड़ी प्रभारी सुकान्त दास, चौरंगी फांड़ी प्रभारी कार्तिक भुई समेत अन्य अधिकारी उपस्थित थे। इस दौरान कार्यक्रम में मिलन उत्सव के माध्यम से पूरे कुल्टी क्षेत्र के दुर्गापूजा कमिटी, कालीपूजा कमिटी, अखाड़ा कमिटी, मुहर्रम अखाड़ा कमिटियों में कुल्टी थाना की ओर से अच्छे पूजा एवं प्रदर्शन के मध्यम से चयनित कर प्रथम द्वितीय एवं तृतीय पुरष्कार सहित उन कमिटियों को मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। मौके पर एसीपी कुल्टी पी जावेद ने कहा कि हर साल की तरह इस भी साल हमने एक कार्यक्रम के माध्यम से दुर्गापूजा, कालीपूजा, मुहर्रम अखाड़ा एवं महावीर अखाड़ा के कमिटियों में पहला, दूसरा एवं तीसरे स्थान प्राप्त किये कमिटियों को पुरष्कृत किये। इस दौरान करीबन 17 अखाड़ा एवं पूजा कमिटियों को सम्मानित किया गया।
