
रानीगंज/ रानीगंज सिटिजन फोरम की ओर से फोरम के कार्यालय में आयोजित बैठक में घोषणा की गई कि आगामी 26 सितंबर बृहस्पतिवार को रानीगंज की सभी टूटी सड़कों के पूर्णरूप से मरम्मत की मांग पर रानीगंज वोरो आफिस के सामने सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक दो घंटे का शान्तिपूर्ण धर्ना प्रदर्शन। करेंगे। इस बैठक में रानीगंज के सभी सामाजिक संस्था के प्रतिनिधि उपस्थित हुए। फोरम के कार्यकारी अध्यक्ष गौतम घटक ने कहा कि बहुत ही पीड़ा के साथ रानीगंज वासियों को रानीगंज की खस्ताहाल सड़कों की पूरी मरम्मत की मांग पर धरना प्रदर्शन पर बैठने को मजबूर होना पड़ रहा है। रानीगंज के इतिहास में इस तरह की बुनियादी मांगो को लेकर कभी ऐसा आंदोलन की जरूरत नहीं पड़ी थी। पूर्व अध्यक्ष दिनेश गुप्ता ने कहा कि
रानीगंज के सारे रास्ते बदहाल हैं। गाड़ी चलने की बात तो दूर आदमी भी पैदल चलने में डर महसूस कर रहे हैं. कहीं भी किसी भी समय सड़क के गड्ढे में गिर कर कोई बड़ी दुर्घटना घट सकती है। काफी दिनों से ऐसी हालत चली आ रही है। कारपोरेशन को कोई चिन्ता नही है। रानीगंज सिटिजन फोरम का एक डेलीगेशन कारपोरेशन के मेयर साहब से 14 अगस्त को उनके आफिस में मिला था। उन्होने कारपोरेशन की खराब आर्थिक हालत की दुहाई देते हुए कहा कि हम रानीगंज के सड़कों की पूरी मरम्मत कब तक कर सकेंगे, यह नहीं बता सकते।रानीगंज के लोग जब पूरा हाउस टैक्स जमा कर रहे हैं, पूरा रोड टैक्स जमा कर रहे हैं तो हमारे शहर के रास्तों की मरम्मत के लिए कोई सालाना नियम या बजट क्यों नही बनाया जाता। हम लोगों के साथ ऐसी गैर इंसाफी क्यों होती है। त्यौहार का मौसम आ गया। खराब रास्तों के चलते ग्राहकों का आना जाना कम हो गया है। रोजी रोटी का सवाल पैदा हो रहा है। हम लोग और हमारे बच्चे टूटे फूटे रास्तों पर त्यौहारों में कैसे निकलेंगे।
रानीगंज के सभी सेवा मूलक संगठनों की रानीगंज चेम्बर आफ कामर्स के सभगार में हुई सभा में आम सहमति
दो घंटे का शान्तिपूर्ण धर्ना पर बैठने का निर्णय लिया गया। सब की मांग थी कि शहर के सभी खस्ताहाल सड़कों की पूरी मरम्मत कराई जाए।
यह माग हम सभी रानीगंज वासियों की मांग है। सभी रानीगंज के निवासियों से हम सविनय निवेदन करते हैं कि आइये अपने इस मांग के समर्थन में हम सभी
का साथ दे। इस बैठक का संचालन प्रदीप नंदी ने किया। रानीगंज चैंबर ऑफ़ कॉमर्स मुख्य सलाहकार आरपी खेतान ने अभिवादन किया।
