कुल्टी । पश्चिम बंगाल आसनसोल कुलटी विधानसभा के जल बगान स्थित इसीएल मैदान मे एक दिवसीय वंडे नाईट फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन नेहरू क्लब द्वारा कराया गया, जिस टूर्नामेंट मे करीब 24 फुटबॉल टीमों ने भाग लिया और फुटबॉल खिलाडियों ने अपनी-प्रतिभा को प्रदर्शित किया, जिसे देख फुटबॉल प्रसंसक काफी आनंदित हुए, इस दौरान विजेता और रनर टीमों के साथ -साथ -साथ फुटबॉल टूर्नामेंट मे अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को भी क्लब के द्वारा पुरस्कृत किया गया, इस दौरान मौके पर कुलटी विधानसभा के पूर्व विधायक उज्वल चटर्जी, कंचन राय, विमान दत्त, अमजद अंसारी, साजन कादरी, मोमिता सेन गुप्ता, समीर घोष, सुब्रत भादूरी मुख्य अतिथि के रूप मे उपस्थित रहे, कुलटी मे आयोजित करने वाले टिंकू दा, विधान माजी और चैति भट्टचार्जी ने बताया की उन्होंने इस वंडे नाईट फुटबॉल टूर्नामेंट के जरिये ज्यादा से जुडा फुटबॉल टीमों को एक जगह एक मैदान मे एकत्रित करने का प्रयास किया है, जिसको देख लोगों का मनोरंजन तो होगा ही साथ मे फुटबॉल के प्रति कोगों की रूचि भी बढ़ेगी और फुटबॉल खिलाडियों का मनोबल भी बढ़ेगा उसके अलावा वह इस क्षेत्र मे अपना भविष्य बनाकर नेशनल और इंटरनेशनल लेबल पर अपना और अपने देश का मान सम्मान बना सकें