
कोलकाता, 12 सितंबर। गणेश टॉकीज के निकट स्थित पुनरासर बालाजी मंदिर (अंतर्गत शाकभरी सेवा समिति, गणेशगढ़) में पुनरासर धाम कोलकाता का भादवा महोत्सव मनाया गया। महोत्सव में श्रद्धालुओं ने बाबा के विशेष श्रृंगार का पूजन दर्शन किया तथा अन्य अनुष्ठानों में हाजिरी लगाई। समिति सदस्य रोहित लाखोटिया ने बताया कि राजस्थान के पुनरासर धाम में लगने वाले मेला की तर्ज पर यह आयोजन किया गया। पुनरासर धाम से आए पुजारी प्रदीप बोथरा ने बाबा की ज्योत की। रोहित ने बताया कि इस अवसर पर पंडित राजीव किराडू द्वारा बाबा का पंचामृत से अभिषेक किया गया। सवामणी, संगीतमय सामूहिक सुंदरकांड पाठ, भजन कीर्तन आदि हुए। अध्यक्ष कमल लाखोटिया, सचिव सुनील शर्मा, कोषाध्यक्ष सुनील मिश्रा समेत बालमुकुंद मोहता आदि सक्रिय रहे।
