
जामुड़िया। माकपा की श्रमिक संगठन सीटू से संबद्ध कोलियरी मजदूर सभा ऑफ इंडिया(सीएमएसआई) की ओर से ईसीएल काजोड़ा एरिया के जामबाद कोलियरी पिट पर माकपा नेता सीताराम येचुरी के मृत्यु पर शोक सभा का आयोजन किया गया।इस दौरान सभी कोलियरी श्रमिको द्वारा काला बैच लगाकर माकपा नेता की मृत्यु पर शोक संवेदना व्यक्त किया गया।शोक सभा के दौरान सीटू के केंद्रीय कमिटी सदस्य प्रभात बाउरी ने कहा की माकपा पोलित ब्यूरो सदस्य सीताराम येचुरी का अक्सामात निधन पार्टी के लिए बहुत बड़ा क्षति है तथा उनकी कमी माकपा को हमेशा खलेगी।उन्होंने कहा की माकपा संगठन को मजबूत बनाने में वरिष्ठ माकपा नेता सीताराम येचुरी का बहुत बड़ा योगदान था।वही उनके निधन से पार्टी को बहुत बड़ा झटका लगा है।उन्होंने कहा की माकपा नेता की मौत के शोक में काला दिवस का पालन करते हुए सभी श्रमिको द्वारा हाथों में काला बैच लगा शोक मनाया गया।इस दौरान सीटू नेता तपन बाउरी,केशव दत्ता,तुषार कांति मंडल,जियाउल रहमान आदि प्रमुख रूप से मौजूद थे
