गर्मी से मरीजों को बचाने के लिए राजकीय अस्पतालों में अतिरिक्त व्यवस्थाएं

 

कोलकाता । पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता समेत राज्य के अन्य हिस्सों के सरकारी अस्पतालों में मरीजों को भीषण गर्मी से बचाने के लिए अतिरिक्त व्यवस्था की गई है। मौसम विभाग ने राज्य के 12 जिलों में लू चलने की आशंका पहले ही जाहिर की है। इस बीच कोलकाता के आरजीकर अस्पताल में रोगियों के परिजनों के लिए अस्पताल परिसर के अंदर वाटर एटीएम लगाया गया है जहां ठंडे पानी की व्यवस्था की गई है। रोगी के जो भी परिजन रहेंगे उन्हें मुफ्त में यहां से पानी मिलता रहेगा। इसके अलावा अतिरिक्त फैन भी लगाया गया है ताकि धूप और गर्मी से राहत मिले।
इसी तरह से कोलकाता मेडिकल कॉलेज अस्पताल में रोगियों के लिए अतिरिक्त फैन ‌लहाए गए हैं। नेशनल मेडिकल कॉलेज अस्पताल में मरीजों के लिए डिस्पेंसर लगाया जा रहा है। एसएसकेएम अस्पताल में मरीजों के लिए अतिरिक्त फैन लगाए गए हैं। चितरंजन सेवा सदन अस्पताल में गर्भवती महिलाओं को धूप में ना खड़ा होना पड़े इसके लिए ओपीडी के अंदर ही वेटिंग रूम बना दिया गया है। प्रसव रूम में अतिरिक्त पंखे भी लगाए गए हैं और सबसे ऊपरी मंजिल चुकी सबसे अधिक गर्म रहती है इसलिए यहां प्रसव का काम बंद कर नीचे शिफ्ट किया गया है। बीसी रॉय शिशु अस्पताल में आउटडोर में मरीजों को धूप से बचाने के लिए अतिरिक्त फैन और जलापूर्ति की व्यवस्था कर दी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Open chat
1
Hello
Can we help you?