मंदिर परिसर में मांस का टुकड़ा फेके जान के बाद पुलिस ने दोनों समुदाय के लोगों के साथ की बैठक

चिरकुंडा। चिरकुंडा थाना अंतर्गत बाबूडंगाल सीएमडब्ल्यू कॉलोनी हनुमान मंदिर में बीते मंगलवार को मांस का एक टुकड़ा मिलने के बाद दो समुदायों में तनावपूर्ण स्थिति हो गई थी, जानकारी पाकर चिरकुंडा थाना प्रभारी रामजी राय दलबल के साथ पहुंचे और मांस के टुकड़े को जप्त कर लिया थोड़ी देर बाद निरसा एसडीपीओ रजत मणिक बाखला सीओ कृष्ण कुमार मरांडी एवं आसपास के सभी थाना एवं ओपी प्रभारी दलबल के साथ पहुंचे और स्थिति को संभाला बाद में पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने डूमरकुंडा दक्षिण पंचायत भवन में मंदिर कमेटी के पदाधिकारी व स्थानीय लोगों के साथ बैठक की और स्थिति को शांत करवाया वही मंदिर कमेटी के लोगों ने इस घटना के निंदा करते हुए चिरकुंडा थाना को लिखित शिकायत दी है जिसमें पांच लोगों को नामजत बनाया गया है, उधर दुसरे समुदाय के लोगों द्वारा भी चिरकुंडा थाने में लिखित आवेदन दिया गया है चिरकुंडा पुलिस द्वारा मंदिर परिसर के आसपास लगातार कैंप कर रही है ताकि विधि व्यवस्था कायम रहे उसी के तत्वाधान में गुरुवार को चिरकुंडा थाना परिसर में निरासा एसडीपीओ रजत मणिक बाखला के नेतृत्व में दोनों समुदाय के लोगों के साथ बैठक की बैठक के दौरान दोनों समुदाय के लोगों ने अपनी अपनी बात राखी श्रीबाखला ने दोनों समुदाय से अपील की है कि विधि व्यवस्था को कायम रखते हुए आपसी सौहार्द बनाए रखें चिरकुंडा क्षेत्र हमेशा यह मिशाल रहा है कि दोनों समुदाय एक दूसरे के पर्व त्यौहार में भाईचारे के साथ मिलते-जुलते हैं इस सौहार्द को कायम रखने की अपील की गई है और किसी के बहकावे में ना आवे उक्त बैठक में सैकड़ो की संख्या में ग्रामीण जनप्रतिनिधि एवं समाज के प्रबुद्ध लोगों की उपस्थिति थे, फिलहाल माहौल शांतिपूर्ण बना हुआ है पुलिस हर बिंदु पर जांच कर रही है और इस घटना में शामिल जो भी शरारती तत्व हैं उन पर कठोर से कठोर कार्रवाई करने की बात कही गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Open chat
1
Hello
Can we help you?