
चिरकुंडा। चिरकुंडा सुंदरनगर स्थित बालू बंकर में कल्पतरु परिवार कुल्टी द्वारा गुरूवार को किसान एवं जनता के बीच आम, अनार ,लीची ,नारियल, केला ,चीकू के पौधा का वितरण किया गया। जिसमें कल्पतरु परिवार के जयदेव माझी ,मिठु गढ़याण , सुभो माझी, समीर गोराई ,जंग बहादुर, सुभोनील आदि थे।पौधा मिलने के बाद
किसानों में काफी खुशी का माहौल था। जयदेव माजी जो महाराष्ट्र से ट्रेनिंग लेकर आए हैं सबों को पेड़ लगाने की विधि से भी अवगत कराए कि किस तरह से पौधा मे 10 की जगह 100 फल हो सकता है।
