मालदा:- स्वास्थ्य विभाग के विभिन्न मुद्दों को लेकर मालदा जिला प्रशासनिक भवन में जिलाधिकारी नितिन सिंघानिया ने बैठक की। इस बैठक में प्रत्येक ब्लॉक के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी, जिला अधिकारी और आशा कार्यकर्ताओं के प्रमुख शामिल हुए। बैठक में चर्चा की गई कि ब्लॉकों के स्वास्थ्य विभाग का कार्य सुचारू रूप से चल रहा है या नहीं, कहीं कोई कमी या सेवा में लापरवाही तो नहीं हो रही है, इन सभी पहलुओं पर बातचीत हुई।