कुल्टी।आसनसोल नगर निगम के अंतर्गत वार्ड नं0 65 में बिजली आपूर्ति की समस्या को लेकर पार्षद नदीम अख्तर उर्फ बबलु के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने बराकर विधूत अभियंता को एक ज्ञापन दिया।वार्ड पार्षद नदीम अख्तर ने बताया कि इस वार्ड के रहिमपुरा इलाके में बिजली आपूर्ति की समस्या बनी हुयी है।इस इलाके में लगी केबल जगह जगह टूट गया है एवं जर्जर अवस्था मे है।जिसकी टूट कर गिर जाने की संभावना बनी हुयी है।जर्जर केबल के कारण आस पास के लोगों में खतरा बना हुआ है।उन्होंने कहा कि वार्ड नं0 65 के विभिन्न इलाके में नियमित रूप से विधूत आपूर्ति नही की जा रही है।इलाके में खुले तार का जाल बिछा हुआ है।वहीं बराकर विधूत स्टेशन के अभियंता विश्वनाथ कर्मकार ने पार्षद को आश्वासन दिया कि इस समस्या का समाधान शीघ्र किया जायेगा।इस अवसर पर काफी संख्या में रहीमपुर इलाके के लोग शामिल थे।