
कोलकाता । अग्रकुल प्रवर्तक महाराजा अग्रसेन के जयंती समारोह के उपलक्ष में शोभायात्रा 29 सितम्बर को हरियाणा भवन (गिरीश पार्क) से प्रारम्भ होगी । अग्रोहा विकास फाउंडेशन के सचिव प्रभुदयाल केशान, अग्रोहा विकास ट्रस्ट (प. बंगाल) के अध्यक्ष दीनदयाल धनानिया ने बताया शोभायात्रा बड़ाबाजार के विभिन्न मार्गों का भ्रमण करते हुए श्री अग्रसेन स्मृति भवन (सत्यनारायण पार्क) पहुंचेगी । शोभायात्रा के मार्ग में विभिन्न सामाजिक संगठनों द्वारा शोभायात्रा में शामिल अग्र – बंधुओं का स्वागत किया जायेगा । बाबूलाल धनानिया, द्वारका प्रसाद अग्रवाल, राजीव अग्रवाल, महेश गोयल, गोपाल अग्रवाल, विकास गोयल, रूपा अग्रवाल, विजय खोराडिया, राजेश अग्रवाल, काशी प्रसाद धेलिया, नवीन कानोडिया एवम कार्यकर्ता शोभायात्रा के स्वागत, तैयारी के लिये सक्रिय हैं ।

