पुरुलिया: मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध कराने के लिए पुरुलिया जिले के रघुनाथपुर विधायक विवेकानंद बाउरी आगे आये हैं। विधायक विवेकानन्द बाउरी ने विधायक निधि की राशि से रघुनाथपुर सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल को विशेष सुविधाओं से युक्त एक एम्बुलेंस दान किया।
उन्होंने इंडियन यूथ फोर्स नामक स्वयंसेवी संगठन के सहयोग से अस्पताल को एम्बुलेंस दान की। विधायक विवेकानन्द बाउरी ने सोमवार को रघुनाथपुर सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल परिसर में स्थानीय गणमान्य लोगों की उपस्थिति में फीता काटकर एवं नारियल फोड़कर एम्बुलेंस का उद्घाटन किया। जहां रघुनाथपुर नंबर 1 ब्लॉक के बीएमओएच डॉ. किंग्शुक कर्मकार और भारतीय युवा बल स्वैच्छिक संगठन के संस्थापक और अध्यक्ष सम्राट सिंह और अन्य उपस्थित थे।
इस दिन विधायक विवेकानन्द बाउरी ने कहा कि मरीजों की स्वास्थ्य देखभाल के लिए अस्पताल में एम्बुलेंस उपलब्ध कराने के लिए अस्पताल के अधिकारियों को कई बार सूचित करने के बाद भी वे राज्य सरकार के दबाव के कारण स्वीकार नहीं करना चाहे। आख़िरकार मैंने भारतीय युवा फोर्स के स्वयंसेवकों की ओर से अस्पताल को एम्बुलेंस प्रदान की।
वहीं इंडियन यूथ फोर्स स्वयंसेवी संगठन के संस्थापक व अध्यक्ष सम्राट सिंह ने कहा, विधायक विवेकानंद बाउरी को बहुत-बहुत धन्यवाद। जिन्होंने मुझे इतनी बड़ी जिम्मेदारी दी। भारतीय युवा फोर्स गरीबों के हित के लिए लगातार काम कर रही है और आगे भी करती रहेगी।