दुर्गापुर के ओ.डी.एम इंटरनेशनल स्कूल ने 7 सितंबर 2024 दिन शनिवार को पूरे श्रद्धा और भक्ति के साथ भगवान श्री गणेश जी का आह्वान किया समस्त शिक्षकगण एवम् विधार्थियों ने ज्ञान और सफलता के अग्रदूत भगवान श्री गणेश जी का आशीर्वाद लेने के लिए एक साथ एकत्र हुए। “गणपति बप्पा मोरया” के नारे ने चारों ओर आध्यात्मिक माहौल पैदा कर दिया।
छात्रों और शिक्षकों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के साथ भगवान का स्वागत किया। भक्ति की हवा ने सभी के भीतर शांति और सुकून की गहरी भावना भर दी। भगवान जी की मूर्ति को श्रद्धा भाव के साथ ऊँचे मंच पर स्थापित कर पूरे विधि विधान के साथ पूजा अर्चना की गई। विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती मन्नू कपूर जी के साथ समस्त शिक्षकगण एवम् विद्यार्थियों ने पीले रंग के परिधान धारण कर बुद्धि और सफलता के संरक्षक को हाथ जोड़कर भक्ति भाव से श्रद्धांजलि दी। अभिभावको की सौम्य उपस्थिति ने इस अवसर की शोभा बढ़ाई। नृत्य, श्लोक उच्चारण और कलात्मकता के रूप में गणेश वंदना ने सभी का दिल जीत लिया जिससे सभी के चेहरों पर एक प्रसन्न की लहर देखने को मिली। पूजा के तत्पश्चात सभी आशीर्वाद के तौर पर भगवान श्री गणेश जी का प्रसाद ग्रहण कर काफ़ी गर्व और आनंद का अनुभव कर रहे थे।