कोलकाता । गणेश चतुर्थी के अवसर पर बांसतल्ला का महाराजा उत्सव में राज्य की मंत्री डॉ. शशि पांजा, विधायक विवेक गुप्ता, समाजसेवी सुरेन्द्र अग्रवाल, नरेन्द्र अग्रवाल, दीपक बंका, दीपू विद्यासरिया, उत्तम सोनकर, ऋषभ मूंधड़ा एवम श्रद्धालु भक्तों ने भगवान श्री गणेश के अलौकिक दर्शन कर पूजा – अर्चना की । बसन्त (झबरू) दुजारी, श्रीबल्लभ दुजारी एवम कार्यकर्ताओं ने अतिथियों का स्वागत किया । गणपति बप्पा मोरया …. भक्तिमय वातावरण में गणेश चतुर्थी महोत्सव में सुनीता दुजारी, अनिता दुजारी, कुणाल, वैभव, राशि दुजारी, राजकुमारी डागा एवम कार्यकर्ता सक्रिय हैं ।