चिरकुंडा।अग्रसेन सरस्वती विद्या मंदिर चिरकुंडा निचे बाजार में शिक्षक दिवस के अवसर पर छात्र व छात्राओं द्वारा रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया।कार्यक्रम का उद्घाटन मारवाड़ी महिला समिति चिरकुंडा शाखा के अध्यक्ष सीमा अग्रवाल ने किया।सभी शिक्षकों को उपहार देकर सम्मानित किया गया।स्कूल के बच्चों द्वारा नृत्य संगीत का कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया।
मौके पर समिति के उषा अग्रवाल,सुमित्रा अग्रवाल,कुसुम खरकिया,रेखा खरकिया,स्कूल के सचिव निलय कुमार गढ़याण,प्राचार्य अशोक कुमार वर्मा,अर्नव दत्ता आदि थे।