कोलकाता । श्री वर्धमान जैन संघ में श्रावक – श्राविका पण्डित प्रिमल भाई शाह, भावेश भाई जैन के मार्गदर्शन में पर्युषण पर्व के अवसर पर साधना – आराधना कर रहे हैं । सभी श्रावक – श्राविका अक्षय निधि तप, आयंबिल की तपस्या एवम साधना – आराधना के साथ भक्तिमय वातावरण में अष्टांहिका व्याख्यान, कल्पसूत्र जी का वांचन, ज्ञान पूजा एवम वांचन, सपना जी का उतारना, स्वपन दर्शन, भगवान महावीर स्वामी के जन्म उत्सव एवम धार्मिक कार्यक्रमों में भाव – विभोर हो गये । विजय चन्द बैद, दिलीप दुगड़, विनीत रामपुरिया ने बताया बारसा सूत्र का वांचन तथा चैत्य परिपाटी, संवतसरी प्रतिक्रमण में समाज के श्रावक – श्राविका शामिल होंगे । प्रभु भक्ति – जागरण में भक्ति भजनों की अमृत वर्षा विशेष आकर्षण है । एस मिलाप चन्द, माणक चन्द सेठिया, शान्ति लाल रामपुरिया, महेन्द्र सुराणा, रतनचंद बांगाणी, नरेन्द्र बांठिया, महेन्द्र रामपुरिया, अशोक बांठिया, सुमेरमल बांगाणी, सुरेश बांगाणी एवम कार्यकर्ता सक्रिय है ।