कोलकात । पश्चिम बंगाल में कोयला और मवेशी तस्करी के साथ चुनावी हिंसा के मामले में कथित तौर पर संलिप्त बीरभूम जिले के तृणमूल अध्यक्ष अणुव्रत मंडल के अंगरक्षक की गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हुई है। इसमें दो लोगों की मौत हो गई है। उनके सुरक्षाकर्मी का नाम सायल हुसैन है जिनसे केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) की टीम मवेशी तस्करी और चुनाव बाद हिंसा के मामले में पूछताछ कर चुकी है। इसी हुसैन की गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हुई है जिसमें वह भी गंभीर रूप से घायल हुए हैं। जिला पुलिस सूत्रों ने बताया है कि मंगलवार की रात अपने परिवार और अन्य दोस्तों के साथ वह गाड़ी से लौट रहे थे तभी रास्ते में डंपर से उनके गाड़ी की टक्कर हुई जिसमें घटनास्थल पर ही दो लोगों की मौत हो गई है जबकि कुछ अन्य लोग घायल हुए हैं। घटना इलमबाजार के जंगल इलाके की है। बताया गया है कि काले रंग के स्कार्पियो में सवार हुसैन के परिवार और डंपर की टक्कर को लेकर साजिश के दावे किए जा रहे हैं। आरोप है कि अणुव्रत मंडल के गैरकानूनी कार्यो का हिसाब किताब हुसैन के पास ही रहता है इसलिए उनकी हत्या की कोशिश की गई है। एक दिन पहले ही भारतीय जनता पार्टी की पश्चिम बंगाल इकाई के पूर्व अध्यक्ष दिलीप घोष ने भी दावा किया था कि अणुव्रत मंडल को जान से मारने की कोशिश हो सकती है। ऐसे में यह दुर्घटना अपने आप में सवालों के घेरे में है।