आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार’ की हुइ शुरुआत

मैथन। ‘आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार’ की शुरुआत के तहत शुक्रवार को आमकूड़ा पंचायत में करीब 370 आवेदक ने 22 से अधिक योजनाओं में आवेदन दिया। योजना की शुभारंभ जिला परिवहन पदाधिकारी एवं अंचल अधिकारी कृष्ण कुमार मरांडी ने किया। आमकूड़ा पंचायत में गुरुजी क्रेडिट कार्ड योजना, अबुवा आवास, मैया सम्मान योजना,,जाति, आवासीय इत्यादि के लिए काफी भीड़ देखी गई। इस भीड़ में सभी विभाग के कर्मी आंचल विभाग एवं प्रखंड विकास विभाग एवं शिक्षा विभाग के उपस्थित थे । कार्यक्रम में सभी पंचायत में आम लोगों की समस्याओं का समाधान हेतु सबका आवेदन लिया जा रहा है । मौके पर प्रमुख रूप से नजीर साह, बड़ा बाबू प्रकाश चंद्र, रेणु कुमारी, सती सावित्री, जेई विवेक कुमार, मुकेश कुमार, बहादुर मुर्मू, कर्मचारि सह अंचल निरीक्षक अशोक कुमार मिश्रा, जेएसपीएल के अजय केसरी, बीपीएम श्रीकान्त महतो, सूरज कुमार, छत्रपति शिवाय किस्कू, सीआरपी पंकज कुमार सिंह, बीआरपी रहमान अंसारी, ममता गुप्ता आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Open chat
1
Hello
Can we help you?