जामुड़िया। भाजपा द्वारा आहूत 12 घंटव्यापी बंगाल बंद का जामुड़िया कोयलांचल इलाका में कोई असर नहीं रहा।कोयलांचल क्षेत्र की सभी कोलियरी तथा ओसीपी खुली रही तथा सामान्य दिनों की तरह कोयला उत्पादन होता रहा।वही कोलियरी में मजदूरों की मौजूदगी भी हर दिन की तरह देखने को मिली।ईसीएल के केंदा एरिया,सोनपुर बाजारी एरिया,कुनुस्तोडीया एरिया,सातग्राम एरिया के सभी कोलियरी तथा ओसीपी में सामान्य रूप से कोयला उत्पादन होता रहा तथा बंद का कोई असर नहीं पड़ा।तृणमूल कांग्रेस नेता उदीप सिंह ने कहा कि कोलियरी इलाका में बंद का तनिक भी असर नहीं रहा।उन्होंने कहा कि आम जनता ने स्वयं ही बंद का समर्थन नहीं किया तथा हर दिन की तरह कोलियरी में मजदूरों की उपस्थिति रही।भाजपा के जिला नेता संतोष सिंह ने कहा कि तृणमूल कांग्रेस समर्थित गुंडों द्वारा सड़क पर उतर कर लोगों से जबरन बंद का समर्थन नहीं करने दिया।उन्होंने कहा कि आम जनता ने नैतिक रूप से बंद का समर्थन किया है।